मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 5, 2024 8:47 अपराह्न | Chhattisgarh news | RAIPUR FIRE | RAIPUR NEWS

printer

रायपुर: गुढ़ियारी स्थित रामनगर इलाके में बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में लगी भीषण आग

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित रामनगर इलाके में बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में आज भीषण आग लग गई। यह आग करीब डेढ़ एकड़ इलाके में फैल गई है। फायर बिग्रेड की दस से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह आग ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटनास्थल पर लगातार ब्लास्ट की आवाज आ रही है। परिसर में बड़ी संख्या में ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं। इस आग का धुआं शहर के आसमान में फैल गया है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सचिव पी. दयानंद, कलेक्टर डॉक्टर गौरव द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। प्रशासन द्वारा घटनास्थल के आसपास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
इस बीच, रायपुर कलेक्टर ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र और सरकारी दमकलों के अलावा अन्य संसाधनों का उपयोग किया गया। आग परिसर के एक हिस्से में अभी भी दिख रही है। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के बाद जिला प्रशासन ने आसपास के घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया था।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि गुढ़ियारी स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन ऑफिस के स्टोर एरिया में आग लगी है। इससे कई ट्रांसफॉर्मर और बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। विभाग इस घटना की जांच कराएगी।