मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 7:45 अपराह्न

printer

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सैन्य समारोह के दूसरे दिन भारतीय सेना के जवानों ने अपने करतब से लोगों को किया रोमांचित

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान में आयोजित सैन्य समारोह के दूसरे दिन आज भारतीय सेना के जवानों ने अपने करतब से लोगों को रोमांचित किया। सैन्य समारोह और प्रदर्शनी का समापन कल सात अक्टूबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि प्रदर्शनी के तहत सुबह आठ से दस बजे तक और शाम छह से रात आठ बजे तक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयर डेविल मोटरसाइकलिंग और घुड़सवारी जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्हांने बताया कि विशेष बल के कमांडो द्वारा आज स्लिदरिंग और बाइक शो का प्रदर्शन किया गया। वहीं, ग्रेनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड तथा विशिष्ट गोरखा रेजिमेंट के सांस्कृतिक दल द्वारा खुखरी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला