मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 7:18 अपराह्न

printer

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भारतीय सेना द्वारा पांच और छह अक्टूबर को ‘‘नो योर आर्मी मेले’’ का आयोजन किया जाएगा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भारतीय सेना द्वारा पांच और छह अक्टूबर को ‘‘नो योर आर्मी मेले’’ का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में आम जनता को भारतीय सेना को करीब से जानने का मौका मिलेगा। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इस मेले को दिखाने की व्यवस्था की जाएगी।

 

इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा। साथ ही सेना के जवान अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे।

 

वहीं, पांच अक्टूबर की शाम सेना के बैंड्स द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमे जबलपुर और वाराणसी से पहुंचे मिलिट्री बैंड्स अपनी प्रस्तुति देंगे।

 

इससे पहले, आज रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने साइंर्स कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया और आयोजन को लेकर लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम को निर्देश जारी किए।