छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान में कल पांच अक्टूबर से दो दिवसीय सशस्त्र सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सेना के अधिकारी और छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा सब एरिया के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेना के शौर्य प्रदर्शन के साथ ही टी-नाइंटी भीष्म टैंक और आधुनिक हथियार तथा उपकरण भी प्रदर्शित किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि इस सैन्य-प्रदर्शनी में सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान आधुनिक उपकरणों के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
नागरिकों के साइंर्स कॉलेज मैदान तक पहुंचने के लिए अलग-अलग स्थानों से बस चलाई जाएंगी। सैन्य प्रदर्शनी सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ और ओडिशा उप क्षेत्र द्वारा रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान में कल से दो दिवसीय सशस्त्र बल आउटरीच कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार और नागरिक प्रशासन के गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। वहीं, मध्य कमान और मध्य भारत क्षेत्र के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
भारतीय सेना की ताकत और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न इकाइयों और संरचनाओं से तीन सौ से अधिक भारतीय सेना के जवान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।