अक्टूबर 3, 2024 7:31 अपराह्न

printer

रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान परिसर में प्रथम छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान परिसर में आज प्रथम छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सभी को सहभागिता निभानी होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर छत्तीसगढ़ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत चार करोड़ पौधारोपण करने का जो लक्ष्य रखा गया था, उसे पूरा कर लिया गया है।