छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंर्स कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में भारतीय सेना के अधिकारी और छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा सब एरिया के कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में सेना के शौर्य प्रदर्शन के साथ ही टी-नाइंटी भीष्म टैंक और आधुनिक हथियार तथा उपकरण भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस सैन्य-प्रदर्शनी में सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह भी उपस्थित थे।