मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 6, 2024 7:50 अपराह्न

printer

रायपुर के रामनगर स्थित बिजली सब स्टेशन में कल 5 अपै्रल को हुई भीषण आगजनी की घटना की जांच के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने 6 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रामनगर स्थित बिजली सब स्टेशन में कल 5 अपै्रल को हुई भीषण आगजनी की घटना की जांच के लिए आज छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने 6 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। यह समिति आग लगने के कारणों के अलावा इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में जांच करेगी।

इस बीच मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह, जिले के वरिष्ठ पुलिस     अधीक्षक संतोष सिंह तथा पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने आज भी घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आग बुझाने का काम आज भी जारी है। कुछ उपकरणों में आज भी आग नजर आई। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने आगजनी स्थल के आसपास रहने वाले 40 प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि के रूप में 9-9 हजार रूपये प्रदान किए।

गौरतलब है कि राजधानी के रामनगर गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय परिसर में कल दोपहर भीषण आग लग गई थी। इस आगजनी से परिसर में रखे ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। आगजनी की घटना के बाद परिसर के आसपास के घरों को ऐहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया था।