छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में “तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य“ पर आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात के सरदार पटेल विश्वविद्यालय म्यूजियम के पूर्व संग्रहाध्यक्ष नंदन शास्त्री ने इस संगोष्ठी का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ व्याख्यान में शामिल हो रहे हैं। संगोष्ठी के पहले दिन आज दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
Site Admin | मई 16, 2025 7:19 अपराह्न
रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में ‘तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य’ पर आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
