मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:37 अपराह्न

printer

रायपुर के डॉक्टर राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का समापन हुआ

केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत डॉक्टर राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, रंगोली और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं, महिला और बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों को सुपोषण और पोषण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर जानकारी दी गई।

 

इससे पहले, कल 30 सितंबर को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और महाविद्यालय को पचास लाख रूपये अनुदान राशि देने की घोषणा की।