मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 6:56 अपराह्न

printer

रायपुर के एम्स अस्पताल में मुख कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ़ में रायपुर के एम्स अस्पताल में मुख कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रोफेसर रेनू राजगुरु ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान मुख कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सिगरेट और तंबाकू के सेवन से मुख कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसे देखते हुए लोगों को मुख कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि होठ या मुंह में सूजन या दांतों में ढीलापन और कानों में दर्द जैसे लक्षण कैंसर के हो सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों में तुरंत ईएनटी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

मुख कैंसर को जानलेवा बताते हुए डॉक्टर रिपुदमन अरोड़ा ने कहा कि एम्स में हर दिन 20 से 25 मरीज मुख कैंसर के इलाज के लिए आते हैं। इनमें से अधिकांश को कीम्योथैरेपी और रेडियोथैरेपी की मदद से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एम्स में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंसर क मुफ्त इलाज की सभी सुविधा भी उपलब्ध है।

वहीं डॉक्टर सिद्धार्थ नंदा ने कहा कि कैंसर को यदि शुरूआत में ही पहचान लिया जाए, तो इसका पूरी तरह से इलाज संभव है और इससे जान का खतरा भी टल सकता है।