मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 7:44 अपराह्न

printer

रायपुर के एक कारोबारी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मामले में आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मामले में आत्महत्या कर ली है। यह घटना सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र की है। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने महादेव सट्टा ऐप के लिए एक व्यक्ति को एक वर्ष पहले करीब दस लाख रूपए उधार देने और रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। पुलिस द्वारा इस मामले की पड़ताल की जा रही है।
इस बीच, उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है। लोग इसमें पड़कर आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हुए हैं। राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर है। पुलिस द्वारा इस मामले की लगातार जांच की जा रही है।