छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मामले में आत्महत्या कर ली है। यह घटना सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र की है। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने महादेव सट्टा ऐप के लिए एक व्यक्ति को एक वर्ष पहले करीब दस लाख रूपए उधार देने और रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। पुलिस द्वारा इस मामले की पड़ताल की जा रही है।
इस बीच, उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में लगातार जांच की जा रही है। लोग इसमें पड़कर आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हुए हैं। राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर है। पुलिस द्वारा इस मामले की लगातार जांच की जा रही है।
Site Admin | मई 13, 2024 7:44 अपराह्न
रायपुर के एक कारोबारी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मामले में आत्महत्या कर ली
