छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज से कृषि अभियंताओं के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सह संगोष्ठी की शुरूआत हुई। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में देशभर से आए कृषि अभियंता शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि मशीनरी के तकनीकी विकास के कारण इस क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है। श्री नेताम ने कहा कि अब कृषि में ड्रोन और ए.आई. तकनीक का उपयोग भी होने लगा है।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पीपल के पौधों का रोपण किया गया।