बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में कल शनिवार को स्वर्णप्राशन का आयोजन किया गया, जिसमें एक हजार तीन सौ सत्तर बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। स्वर्णप्राशन के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। गौरतलब है कि रायपुर स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से सोलह वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है।
Site Admin | अगस्त 4, 2024 9:40 अपराह्न
रायपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में कल शनिवार को स्वर्णप्राशन का आयोजन किया गया