छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में बीते ग्यारह फरवरी को हुई करीब 65 लाख रूपये की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दुर्ग और राजनांदगांव से दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज सुबह रायपुर लाया गया। आरोपियों के पास से उनसठ लाख पचास हजार रूपये नगद, सोने के आभूषण और घटना में इस्तेमाल की गई कार जब्त की गई है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने आज एक पत्रकारवार्ता में बताया कि डकैती की इस घटना को पीड़ित के पड़ोसी ने ही अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस की दस अलग-अलग टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर जांच शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपियों के हुलिये और घटना में प्रयुक्त वाहन से मिलता-जुलता वाहन अमलेश्वर से पाटन के बीच देखा गया है, जिसकी तस्दीक के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आईजी ने पुलिस की इस सफलता पर कहा कि रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में लगभग छत्तीस घंटे के भीतर इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। ो