रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी शासकीय कार्यालय, निजी स्कूलों और ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं और उसकी मॉनिटरिंग भी समय-समय पर हो। इसके अलावा शासकीय स्कूल और कॉलेजों के सौ गज के दायरे को तम्बाकू मुक्त करने यलो लाइन अभियान के तहत मुहिम चलाई जाए।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:30 अपराह्न
रायपुर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली
