छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में भाटागांव अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के पास से पुलिस ने बारह किलो आठ सौ ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए हैं। इसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपए बताई गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक यह सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस टर्मिनल लाया जा रहा था। पुलिस ने तलाशी के दौरान तीन आरोपियों के पास से बैग में रखे सोने के जेवर को बरामद किया। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।