छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के उरला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि शिशुओं की मौत को संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है। जांच दल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद ही शिशुओं की मृत्यु का असल कारण पता चल पाएगा।