तेलंगाना सरकार रायथु भरोसा योजना के अंतर्गत किसानों को अब प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपय़े की जगह 12 हज़ार रुपये की सहायता देगी। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इंदिरम्मा आत्मीया भरोसा योजना के अंतर्गत भूमिहीन किसान परिवारों को भी प्रतिवर्ष 12 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है।
श्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सभी पात्र लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार की ये तीनों योजनाएं इस वर्ष 26 जनवरी से लागू हो रही हैं।