सितम्बर 5, 2024 9:05 अपराह्न

printer

रायगढ़ में 7 सितंबर से शुरू होने जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 7 सितंबर से शुरू होने जा रहे 39वें चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। समारोह में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार शास्त्रीय नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे। इस समारोह में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, असमिया, ओडिशी और मणिपुरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं, पद्मश्री हेमा मालिनी और देवयानी तथा मीनाक्षी शेषाद्रि शास्त्रीय नृत्यों की विशेष प्रस्तुति देंगी।