रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित 39वें चक्रधर समारोह में महिला और पुरुषों की अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 11 और 12 सितंबर को होगी। वहीं, तेरह से पंद्रह सितंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हरियाणा, मेरठ, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और दिल्ली के महिला तथा पुरुष पहलवानों को आमंत्रण भेजा गया था।
वहीं, तेरह से पंद्रह सितंबर तक आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से तेरह और महिला वर्ग से चौदह टीमें भाग लेंगी।