छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा मुख्य अतिथि और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला तथा पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में लोगों को साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने कहा कि बदलती तकनीक के बीच लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बचाव के तरीकों को अमल में लाकर ऐसे साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचा जा सकता है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों साइबर जन-जागरूकता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।