छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की बीती रात 3 हाथियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि घरघोड़ा-तमनार वन परिक्षेत्र की सीमा से लगे क्षेत्र में ग्यारह हजार केवी का तार टूटकर गिर गया था, जिसकी चपेट में ये तीनों हाथी आ गए।
इस घटना में एक शावक सहित तीन हाथियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।