रायगढ़ जिले के रायगढ़ और धरमजयगढ़ वनमंडल में शनिवार की बीती रात हाथियों के दल ने बैसी, बनहर, मेढरमार, कोयलार और शेरवन गांव में धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं, पंडरमुड़ा और भैंसगड़ी में भी हाथियों ने लगभग बत्तीस किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया।
वर्तमान में रायगढ़ वनमंडल में पैंतालीस और धर्मजयगढ़ वनमंडल में अड़तालीस हाथी विचरण कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख हुए हैं।