रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन में आज भीषण आग लग गई। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया जा सका।
इस दौरान विद्युत सब स्टेशन के पास स्थित घरों को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवा लिया गया था। इस आगजनी में लाखों का नुकसान होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार यह आग संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।