केंद्रीय रोजगार और श्रम मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा, भिलाई और रायपुर में संचालित कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी अस्पतालों में चिकित्सक सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएंगी। उन्होंने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर रायगढ़ जिले के लारा और खरसिया में ईएसआईसी औषधालय शुरू करने की सहमति भी दी।
श्री मांडविया ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कल शनिवार को रायपुर में आयोजित बैठक में श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान राज्य के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश के ईएसआईसी अस्पतालों में डॉक्टरों, विशेषज्ञ डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की कमी के संबंध में अवगत कराया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने ईएसआईसी के अधिकारियों को अस्पतालों की सभी कमियां को दूर करने के निर्देश दिए।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 6:56 अपराह्न
रायगढ़, कोरबा, भिलाई और रायपुर में संचालित कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी अस्पतालों में चिकित्सक सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएंगी
