छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित चक्रधर समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगीत के क्षेत्र में रायगढ़ की अलग पहचान है। रायगढ़ का नाम देशभर में फैले इसके लिए हम सभी को शास्त्रीय संगीत को जीवित बनाये रखना है। उन्होंने वर्तमान में बन रही फिल्मों और गीत संगीत की परवाह न करते हुए शास्त्रीय संगीत को जीवित रखने की दिशा में इस तरह के आयोजनों को महत्वपूर्ण बताया।
गौरतलब है कि सात सितंबर से शुरू हुए इस समारोह का आज शाम समापन होगा। समापन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे।
वहीं, समापन अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कवि डॉक्टर कुमार विश्वास, डॉक्टर सुरेन्द्र दुबे, दिनेश बावरा, सुदीप भोला और साक्षी तिवारी कविता पाठ करेंगे। इसी तरह, गुवाहाटी की मानसी दत्ता और साथी बीहू लोकनृत्य तथा बिलासपुर के अनिल कुमार गढ़ेवाल और साथी गेड़ी लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।