सितम्बर 11, 2024 7:51 अपराह्न

printer

रायगढ़ के रामलीला मैदान में आज से अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई

छत्तीसगढ़ : रायगढ़ के रामलीला मैदान में आज से अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे। वहीं, चक्रधर समारोह में कल मंगलवार को ग्रैमी अवार्ड विजेता राकेश चौरसिया ने अपने सहयोगी रूपक भट्टाचार्य के साथ बांसुरी वादन की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा रायपुर के अकॉर्डियन कलाकार तपसीर मोहम्मद और उनकी टीम ने कई प्रसिद्ध गीतों की इंस्ट्रुमेंटल धुन बजाई। इस कार्यक्रम में 8 वर्ष से लेकर 77 वर्ष की उम्र के कलाकार शामिल हुए।