मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 9:38 अपराह्न

printer

राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल और ले‍डी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा अन्‍य अस्‍पतालों के डॉक्‍टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता की एक रेजिडेंट डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म के विरोध में राष्‍ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया

राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल और ले‍डी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा अन्‍य अस्‍पतालों के डॉक्‍टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता की एक रेजिडेंट डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म और उसकी हत्‍या के विरोध में आज राष्‍ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। ये डॉक्‍टर इस मामले में न्‍याय की मांग कर रहे हैं। शाम को रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसियेशन ने कैंडल मार्च भी निकाला। 
 
इस बीच भारतीय मेडिकल एसोसियेशन ने सरकार से अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की है। संगठन ने अस्‍पतालों में सी सी टी वी कैमरे लगाने और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने को भी कहा है। संगठन का कहना है कि अस्‍पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करना चाहिए। संगठन ने कल सुबह छह बजे से देशभर में 24 घंटे की हडताल का आह्वान किया है। हालांकि इस दौरान आपात सेवाएं जारी रहेंगी।