मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 9:00 अपराह्न

printer

राम मंदिर के द्वितीय तल पर बनने वाले राम दरबार में राम दरबार की मूर्ति संगमरमर की होगीः नृपेंद्र मिश्र

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर के द्वितीय तल पर बनने वाले राम दरबार में राम दरबार की मूर्ति संगमरमर की होगी। समिति की बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे श्री मिश्र ने बताया कि परिसर में बन रहे सप्त मंदिर का निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कि परिसर में एक म्यूजियम बनाया जा रहा है, जहां रामायण कालीन वस्तुएं रखी जाएंगी। इसके अलावा परिसर में ऑडिटोरियम का निर्माण भी होगा, इसका काम जुलाई के पहले सप्ताह शुरू हो जायेगा।
उन्होंने कहा- मंदिर निर्माण समीक्षा की जाती है क्योंकि एक लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक मंदिर पूर्ण होना है। महत्वपूर्ण विषय था वह था ऑडिटोरियम बनाने का जुलाई के प्रथम सप्ताह में आधारशिला उसकी डाल दी जाएगी और उसे भी लगभग लगभग 12 महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा। ऑडिटोरियम का यहाँ पर महत्व इसलिए भी है की बहुत सारे जो कार्यक्रम है भगवान रामलला से संबंधित वो ऑडिटोरियम में ही होंगे और वहीं पर जो साधु संतों के लिए गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जाएगा।