मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 8, 2024 3:09 अपराह्न

printer

राम जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखण्ड भवन का निर्माण जल्द होगा

राम जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखण्ड भवन का निर्माण जल्द होगा। इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने अयोध्या में आवंटित भूखण्ड की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है। उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसने अयोध्या में राज्य अतिथिगृह के निर्माण के लिए भूखण्ड की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अपने वायदे के अनुरूप जल्द रामनगरी अयोध्या में अतिथि गृह का निर्माण करेगी, ताकि रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले उत्तराखण्ड के श्रद्धालुओं को ठहरने की उचित सुविधा मिल सके।

श्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को उत्तराखण्ड भवन की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। यह भूखण्ड राममंदिर से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राज्य अतिथि गृह के लिए भूमि आवंट के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था। राज्य सरकार ने इसके लिए 32 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए थे। इस पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने अयोध्या में उत्तराखण्ड भवन के निर्माण के लिए पांच हजार दो सौ तिरपन वर्ग मीटर भूखंड आवंटित किया।