मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 23, 2024 1:21 अपराह्न

printer

रामेश्वरम में आईएनएस परुंडू ने नौसेना दिवस समारोह में 10 स्कूलों और कॉलेजों के 800 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों का स्वागत किया

रामेश्वरम में आईएनएस परुंडू ने नौसेना दिवस समारोह में रामनाथपुरम जिले के दस स्कूलों और कॉलेजों के 800 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों का स्वागत किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को रक्षा बलों में काम करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

इस दौरान चिकित्सा सेवाओं, तोपखाना, मौसम विज्ञान, हवाई यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। छात्रों ने हवाई प्रशिक्षण उड़ानों को देखा और विभिन्न विषयों पर नौसेनिकों से बातचीत की।

 

आईएनएस परुंडू के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन अर्जुन मेनन ने स्कूल प्रतिनिधियों को नौसेना का ब्रोशर और कैलेंडर भेंट किया। छात्रों को नौसेना में करियर के अवसरों पर पैम्फलेट स्मृति चिन्ह के रूप में दिए गए।