राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया है कि कर्नाटक के हुबली का निवासी शोएब अहमद मिर्जा पांचवां आरोपी है जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए की जांच से पता चला है कि मिर्जा को पहले लश्कर-ए-तैयबा बेंगलुरु साजिश मामले में दोषी पाया गया था और वह जेल से रिहा होने के बाद इस नई साजिश में शामिल हो गया था। 2018 में उसने आरोपी अब्दुल मथीन ताहा से दोस्ती की और उसे एक ऑनलाइन हैंडलर से मिलवाया। इस वर्ष मार्च में हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के सिलसिले में एनआईए ने अब तक देश भर में 29 स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया है।