जनवरी 31, 2026 12:21 अपराह्न

printer

रामसर सूची में दो नए नम भूमि क्षेत्रों का नाम शामिल, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत में रामसर के फैलाव में दो नए नम भूमि क्षेत्रों को शामिल करने की घोषणा की है। ये दोनों इलाके उत्तर प्रदेश में एटा जिले के पटना पक्षी अभयारण्य और गुजरात में कच्छ जिले के छारी-ढांड में स्थित हैं। श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का रामसर फैलाव का नेटवर्क 2014 में 26 स्थलों से बढ़कर वर्तमान में 98 हो गया है। यह उपलब्धि 276 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता पर्यावरण संरक्षण और नम भूमि के संरक्षण के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। श्री यादव ने बताया कि ये दोनों इलाके सैकड़ों प्रवासी और स्थानीय पक्षी प्रजातियों का आवास हैं। इन क्षेत्रों में चिंकारा, भेड़िये, काराकल, रेगिस्तानी बिल्लियां और रेगिस्तानी लोमड़ी जैसे वन्यजीवों के साथ-साथ कुछ लुप्तप्राय पक्षी भी पाए जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के ऐटा में स्थित पटना पक्षी अभयारण्य और गुजरात के कच्‍छ में छारी ढांड को रामसर स्‍थलों की सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने आर्द्रभूमि संरक्षण को लेकर सभी भावुक लोगों तथा इन जिलों के स्‍थानीय नागरिकों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि यह सम्‍मान महत्‍वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करने और जैव विविधिता को संरक्षित करने के प्रति सरकार की वचनबद्धता की पुन: पुष्टि है। प्रधानमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि ये आर्द्रभूमि असंख्‍य प्रवासी और देशी प्रजातियों के लिए सुरक्षित पर्यावास के रूप में फलती-फूलती रहेंगी।