अप्रैल 16, 2024 9:08 अपराह्न

printer

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहले श्रीराम जन्मोत्सव पर अयोध्या में विशेष उल्लास

भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहले श्रीराम जन्मोत्सव का अयोध्या में विशेष उल्लास है। रामनवमी के अवसर पर दर्शनार्थोयों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। क्लोज सर्किट टीवी औरउ ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये सात लाइने बनाई जा रही है। इसके अलावा अस्थाई चिकित्सा केन्द्र और जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई है।

भव्य और दिव्य राम मंदिर दर्शनार्थियों की संख्या में विश्व में शीर्ष स्थान अर्जित कर चुका है,तो अब भगवान राम लला का जन्मोत्सव भी एक नया इतिहास रचने जा रहा है,फूलों की सजावट से गमकते और विद्युत झालरों से दमकते राम लला मंदिर में कल अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के ललाट सूर्य की किरणों से प्रकाशवान होंगे,तो एक अद्भुत और ऐतिहासिक दृश्य का सृजित होगा, इसके साथ ही राम जन्मोत्सव के अनुष्ठान और वेद मन्त्रोंच्चारण से संपूर्ण परिसर गुंजायमान हो जाएगा,रामलला को 56 प्रकार के व्यंजन और धनिया की पंजीरी का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा।