रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली बार होने जा रहे दीपोत्सव में सजावट को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। 30 अक्टूबर को दीपोत्सव के दौरान होने वाले लेज़र शो और सजावट का आनंद लोग 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को भी ले सकेंगे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रशासनिक अधिकारियों और अयोध्या के प्रमुख साधु संतों के बीच हुई समीक्षा बैठक में कल यह निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि अब तीन दिनों तक अयोध्या में दीपोत्सव से संबंधित सजावट, लेजर शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा- कार्यक्रम के तैयारी की दृष्टि से पूज्य साधु संतों के साथ यहां पर बैठक सम्पन्न हुई, उनके कुछ सुझाव जो पिछले वर्ष के थे, उनके अनुभव है, उसके आधार पर हम लोगों ने प्राप्त किये है उसको और ठीक करने की व्यवस्था बनायी जा रही है, सजावट जो की गई उसको दो दिन के लिये बढ़ाया गया है, जिससे कि लोग क्रमशः आ करके उसको देख सकेंगे। उन्हें कोई कठिनाई न हो, एक साथ आने में उनको कठिनाइयां होती थी, और वो उसका उपयोग नहीं कर पाते थे। इस नाते ये व्यवस्था की गई है।