अगस्त 20, 2024 5:09 अपराह्न

printer

राममनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ली

 

दिल्‍ली स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन- आरडीए ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्‍कर्म और हत्या मामले में शीघ्र न्याय की मांग को लेकर डॉक्‍टर हड़ताल पर थे। आरडीए ने कहा है कि सरकार की ओर से उनकी सभी महत्वपूर्ण मांगों को स्वीकार करने के आश्‍वासन के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया है। अन्य मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के भी हड़ताल वापस लेने की उम्मीद है।