अप्रैल 15, 2024 7:25 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर होगा मतदान

 

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में रामपुर संसदीय सीट भी शामिल है। यह सीट उत्‍तरप्रदेश के मुरादाबाद मंडल के अन्‍तर्गत है। भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को इस सीट पर मैदान में उतारा है। नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मोलिबुल्लाह नदवी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से जीशान खान को टिकट दिया है। इस लोकसभा सीट पर तीन अन्य उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।