रामपुर जिले की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद जया प्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला जिले के कैमरी थाने में दर्ज किया गया था। इस मामले पर सुनवाई पूरी हो चुकी थी। फैसला सुनाए जाने के दौरान जया प्रदा कोर्ट में हाजिर रहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह कोर्ट का सम्मान करती हैं और उन्होंने कोई भी उल्लंघन नहीं किया था।
Site Admin | जुलाई 11, 2024 9:41 अपराह्न
रामपुर जिले की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद जया प्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी किया