रामगढ़ जिले में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 30 लाख की अवैध विदेशी शराब के साथ बिहार, बंगाल और झारखंड के 12 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गड़के क्षेत्र के जंगल में अवैध फैक्ट्री चल रही थी। इन अपराधियों में 6 के खिलाफ पुराने आपराधिक मामले भी दर्ज हैं जिनमें से एक मास्टरमाइंड को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।