रामगढ़ जिले में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने में जुटे हैं। इसी क्रम में कल नियंत्रण कक्ष द्वारा उड़न दस्ता दल को मिली जानकारी पर कार्रवाई की गई। उड़न दस्ता दल द्वारा मांडू थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर एक कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। मांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Site Admin | मार्च 18, 2024 4:31 अपराह्न
रामगढ़ जिले में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करवा रहे हैं
