रामगढ़ जिले में केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में आज पोषण जागरूकता पदयात्रा निकाली गई और कई कार्यक्रमों आयोजित किए गए।
पोषण जागरूकता पदयात्रा में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका सहित महिलाओं द्वारा पोषण जागरूकता से संबंधित स्लोगन, कुपोषण उन्मूलन और राष्ट्रीय पोषण माह मनाए जाने के उद्देश्यों के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया।