रामगढ़ जिले के उपायुक्त चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज होली, रमजान और आम चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि किसी तरह की बदमाशी और अशांति फैलाने की सूचना देने के लिए जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शामिल पुलिस अधीक्षक विमल कुमार ने कहा कि जिले में पुलिस की गश्त को तेज किया गया है और अपराध पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इधर लोहरदगा जिले में भी उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई जिसमें पर्व और चुनाव के दौरान आम लोगों से विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।
Site Admin | मार्च 23, 2024 7:38 अपराह्न
रामगढ़ जिले के उपायुक्त चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज होली, रमजान और आम चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
