रामगढ़ जिले की पुलिस ने टीपीसी संगठन के एक उग्रवादी को दो पिस्टल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी समरित गंझू ने भुरकुंडा थाना क्षेत्र की सयाल डी कोलियरी में 20 मई 2024 को पे-लोडर में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी और कई राउंड फायरिंग भी की थी। श्रीकुमार ने बताया कि इस उग्रवादी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
Site Admin | मई 28, 2024 7:50 अपराह्न
रामगढ़ जिले की पुलिस ने टीपीसी संगठन के एक उग्रवादी को दो पिस्टल, चार कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया