दुमका के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह निगरानी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने जिले के रानेश्वर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनायी है। उन पर एक लाख बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मामला दस साल पहले का है। जांच प्रतिवेदन देने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार किये गये थे।
Site Admin | जुलाई 27, 2024 6:25 अपराह्न
रानेश्वर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनायी गई