मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 12:07 अपराह्न

printer

रानी दुर्गावती के 500वें जन्मशती वर्ष के अवसर पर सिंग्रामपुर में होगी कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल के बाहर दमोह जिले के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दमोह जिले के सिंग्रामपुर गाँव के नजदीक सिंगौरगढ़ का किला है। यह क्षेत्र रानी दुर्गावती की राजधानी के रूप में इतिहास में दर्ज है। वीरांगना दुर्गावती के 500वें जन्मशती वर्ष के अवसर पर सिंग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम सिंग्रामपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन भी होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में राशि का अंतरण करेंगे। इससे पहले कल पंचायत एवं गा्रमीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिंग्रामपुर में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला