रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर आज प्रदेश सरकार ने दमोह जिले के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया है। पहली बार खुले आसमान के नीचे मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में रानी दुर्गावती श्रीअन्न योजना को लागू किया जाएगा, जिसके तहत राज्य सरकार कोदो और कुटकी उगाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी। योजना का उद्देश्य किसानों को अधिक लाभ पहुंचाना और पारंपरिक कृषि को प्रोत्साहित करना है।
सिंग्रामपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। यहां संग्रहालय, ऑडिटोरियम, लाइट एंड साउंड शो, और पुरातात्विक धरोहरों के जीर्णोद्धार की योजनाएं भी प्रस्तावित हैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल सिंगौरगढ़ किले का दौरा करेंगे।