फ़रवरी 24, 2025 1:06 अपराह्न

printer

रानीखेत कैंट क्षेत्र में बढ़ती अतिक्रमण और जाम की समस्या को हल करने के लिए अभियान चलाया

पर्यटन सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा के रानीखेत कैंट क्षेत्र में बढ़ती अतिक्रमण और जाम की समस्या को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में कैंट प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग ने मिलकर बाजार क्षेत्र में बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और दुकानदारों को सफेद पट्टी से बाहर सामान रखने से रोकते हुए सख्त चेतावनी दी। परिवहन विभाग ने नो पार्किंग जोन और सफेद पट्टी से बाहर खड़े वाहनों के नंबर नोट कर चालान प्रक्रिया शुरू की। वहीं, कैंट प्रशासन ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानें चिन्हित स्थानों पर ही लगाएं और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अगर इस आदेश का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बताया कि सदर बाजार में काफी समय से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसके समाधान के लिए यह संयुक्त अभियान शुरू किया है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला