मार्च 19, 2024 1:54 अपराह्न

printer

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे में शामिल हो सकते हैं पशुपति कुमार पारस

केंद्रीय मंत्री और राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने आज केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्‍यागपत्र दे दिया। लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सीट बंटवारा समझौते के बाद यह फैसला आया है। इस समझौते में श्री पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई थी। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में श्री पारस ने अपने त्‍यागपत्र की घोषणा यह कहते हुए की कि उनकी पार्टी के साथ अन्‍याय किया गया है।

इस बीच राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की उम्मीद है। श्री ठाकरे ने आज नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा महासचिव विनोद तावड़े के साथ बैठक की।