मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश में समान नागरिक संहिता-यूसीसी लागू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले में आयोजित दशहरा महोत्सव को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य से पलायन रोकने के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है। इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “आओ अपने गांव, वापस आओ“ और उत्तराखंड के विकास में सहयोग करें।