छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के अलावा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पांच नवंबर को एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में सरकार की उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
वहीं, जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसी तरह, एक से छह नवंबर तक सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी।